janganmannews

चोरी के आरोपी को नगरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

चोरी के आरोपी को नगरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

नगरी 26-03-23

*आरोपी से एक जोडी चांदी का पुराना पायल टूटा हुआ वजनी करीबन 111 ग्राम कीमती 5000/- रू किया गया. जप्त*

बहुत दिनों बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे चोर

18.11.2022 को प्रार्थी उत्तम चंद जैन पिता टीकमचंद जैन उम्र 56 वर्ष निवासी वार्ड क० 11 चुरियापारा नगरी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 5-6.11.2022 के मध्य रात्रि अज्ञात चोर प्रार्थी के दुकान का शटर में लगे ताला तोडकर दुकान अंदर घूसकर पेटी में रखे नगदी रकम 3000/- रू एवं एक जोड़ी पुराना पायल करीबन 5000/- रू जुमला कीमती 8000/-रू को चोरी कर ले गया कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत ठाकुर के त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एसडीओपी.नगरी के नेतृत्व में थाना प्रभारी नगरी द्वारा मूखबीर सूचना प्राप्त कर अपने टीम को आवश्यक जानकारी देकर पुराने चोरी के मामले में आरोपी के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही हेतु आज दिनांक 26.03.2023 को भेजा गया था,जो मूखबीर सूचना के आधार पर संदिग्ध हालत में घुम रहे व्यक्ति को अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर वह व्यक्ति अपना नाम दिनेश कुमार निषाद पिता महेश निषाद उम्र 24 साल साकिन महावीर पारा डोंगरडूला का रहने वाला बताया और दिनांक 05.11.22 के रात्रि करीबन 1.30 बजे उत्तम चंद जैन के किराना दुकान के शटर का ताला लोहे का सब्बल से तोडकर दुकान अंदर प्रवेश कर दुकान में रखे पेटी से करीबन 3000/- रु नगदी एवं एक जोडी पुराना चांदी का पायल को चोरी करना बताये तथा बिक्री करने के लिये पाकिट में रखकर ग्राहक के तलाश में घुमते समय पकड़ा गया

आरोपी के पेश करने पर एक जोडी चांदी का पुराना पायल टूटा हुआ वजनी करीबन 111 ग्राम कीमती 5000/- रू एवं घटना में प्रयुक्त लोहे का सब्बल को मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपी को दिनांक 26.03.23 के 13.20 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक दिनेश कुर्रे प्रआर० रामकृष्ण साहू, आरक्षक योगेश ध्रुव, सालिक पात्रे, धरमसिंह राजपूत का विशेष योगदान रहा।

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News