महावीर भंडारे में हजारों लोगों ने किया महावीर प्रसादी ग्रहण
नगरी 4/4/2023
भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याण महोत्सव के अवसर पर महावीर प्रसादी भंडारा का आयोजन कॉपरेटिव बैंक के पास नगरी के युवाओं द्वारा रखा गया था जिसमें हजारों लोगों ने महावीर प्रसादी ग्रहण किया वही महावीर स्वामी जी की जयकारा के नारे गूंजते रहा
भंडारे में क्षेत्र के विधायक डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव पूर्व विधायक श्रवण मरकाम पहुंचे जिसका स्वागत सम्मान भंडारा समिति के सदस्यों ने शाल और श्रीफल भेंट कर किया वहीं डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव पूर्व विधायक श्रवण मरकाम ने भी प्रसाद ग्रहण किया साथ नगरी ब्लाक के हर कार्यों में सहयोग देने वाले पत्रकार अशोक संचेती एल्बम कलाकार एवं सिंगर आदित्य जैन छाजेड़ अंशुल जैन का सम्मान भी शाल और श्रीफल से भंडारा समिति के सदस्यों ने स्वागत सम्मान किया साथी आए प्रसाद ग्रहण करने लोगों से मांस मदिरा गुटखा से दूर रहने का निवेदन किया जा रहा था इस भंडारा में सहयोगी थे मोहन नाहटा विक्की छाजेड़ राजेश नाहटा सनी छाजेड़ रुपेश छाजेड़ चैनसुख बोहरा गगन नाहटा भावेश पारख सचिन भंसाली प्रदीप छाजेड़ सतीश भंसाली भंडारे मे सहयोग करने वाले देवीचंद ढेलडिय़ा मनु यादव अंशुल छाजेड़ हरीश यादव गगन जैन मनोज ढेलवानी सहित अन्य समाज सेवा मौजूद रहे