नगरी ब्लाक में फिर से कोरोना बम फटा
नगरी 12/4/2023
धमतरी जिला में कोरोना के 12 नए मरीजों के साथ एक्टिव मरीज हुए 40, नगरी में फिर मिले 9 संक्रमित
मंगलवार को फिर एक बार नगरी में सर्वाधिक 9 केस मिले,
धमतरी जिले के अलग-अलग ब्लॉक में कोरोना के मरीज रोजाना मिल रहे हैं। इसके अलावा धमतरी शहर से दो और बीती रात को मगरलोड से एक मरीज मिले। इस तरह से 12 नए मरीजों के साथ जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 40 हो गई है।
शहर में 2 नए मरीज जो मिले हैं मंगलवार को फिर एक बार नगरी में सर्वाधिक 9 केस मिले, नगरी में मिले केस में नगरी,खम्हरिया, छिपली पारा, बटनहर्रा,केरेमुड़ा, सांकरा है। एक उडेना छाती का व्यक्ति है जो नगरी ब्लाक में गया था वह भी पॉजिटिव पाया गया। 40 एक्टिव मरीजों में गुजरा ब्लॉक से तीन, कुरूद से चार, मगरलोड से पांच, नगरी से 24 और शहर से चार है। मंगलवार को 251 लोगों की जांच हुई थी। अब तक 32533 पॉजीटिव पाए गए हैं जिसमें 31897 स्वस्थ हो चुके हैं।