प्राकृतिक आपदा से गई दो जान
नगरी 24/4/2023 अशोक संचेती
नगरी ब्लॉक मे दो-तीन दिन से बारिश के साथ आंधी तूफान के चलते आज ग्राम पंचायत सांकरा के साप्ताहिक सोमवार बाजार में प्राकृतिक आंधी तूफान से आम पेड़ गिर गया। जिसमें एक ही परिवार के पति पत्नी दोनों को पेड़ ने चपेट में ले लिया। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल धमतरी ले जाया गया। परंतु इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक दोनों पति पत्नी बाजारपारा सांकरा वार्ड क्रमांक 07 के निवासी है, दोनों बाजार के दिनों भजिया बनाकर बेचते थे,साथ ही आस पास लगे दुकान,पसरा मोटर साइकिल, छोटा पिकअप सहित मालजन में भारी नुकसान हुआ है।
50% LikesVS
50% Dislikes