महिला बाल विकास के अधिकारी विधायक के एजेंट बन गये हैं दिनेश्वरी महेन्द्र नेताम
नगरी- नगरी विकासखंड मुख्यालय में महिला बाल विकास विभाग द्वारा नोनी मड़ई एवं महिला जागृति शिविर का शासकीय कार्यक्रम आयोजित की जा रही है। जिसमें प्रोटोकॉल का खुला उल्लंघन महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी कर रहे हैं। विधायक के एजेंट की तरह उनके इशारे पर काम कर रहे हैं।विकासखंड मुख्यालय, नगर पंचायत मुख्यालय नगरी में कार्यक्रम आयोजित है यहाँ न तो जनपद अध्यक्ष और न ही नगर पंचायत अध्यक्ष को नामजद अतिथि बनाया है। महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा पार्टी विशेष के लिए काम करने की निंदा करती हूँ। जनपद पंचायत नगरी के सभी पंचायत के सम्माननीय जनों से निवेदन है कि ये नोनी मड़ई व महिला जागृति शिविर पार्टी विशेष का कार्यक्रम है, भीषण गर्मी में सोच समझकर उपस्थित होंवे।
50% LikesVS
50% Dislikes