जंगल में खेल रहे थे जुआ पुलिस पहुंची पकड़े गए जुआरी
नगरी 24.05.2023 अशोक संचेती
*पुलिस अधीक्षक के निर्देश सायबर टीम एवं थाना केरेगांव द्वारा सियादेही के जंगल में दबिश देकर की गई जुआरियों पर की गई कार्यवाही*जुआ खेलते हुए 08 जुआरी गिरफतार, नगदी रकम ₹91520/- एवं 08 नग मोबाईल,17 नग मोटरसाइकिल,टोटल जुमला 836020/-रूपये ,3 बंडल ताश पत्ति किया गया जप्त*
*पकड़े गए जुआरियों के विरुद्ध धारा 3(2)छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत की गई वैधानिक कार्यवाही*
*पुलिस अधीक्षक महोदय के सख्त निर्देश पर असामाजिक गतिविधियों व जुआ,सट्टा अवैध शराब बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने चलाया जा रहा विशेष अभियान*
पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करने एवं असामाजिक तत्वों एवं जुआ-सट्टा,अवैध शराब बिक्री की सूचना पर त्वरित कार्यवाही किये जाने हेतु सख्त निर्देश दिये गये हैं।
जिसके तारतम्य में थाना केरेगांव के अंतर्गत सियादेही केरेगांव जंगल में जुआ खेलने की मुखबिर सूचना पर सायबर प्रभारी एवं टीम थाना प्रभारी केरेगांव पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सूचना की तस्दीक के लिए रवाना हुए।
उक्त टीम के द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर सियादेही केरेगांव के जंगल में घेराबंदी करते हुए दबिश देकर 08 जुआरियों को रुपए पैसे के हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़कर उनके कब्जे तथा फड़ से जप्त संपत्ति 91520/- रुपये कुल 3 बंडल पत्ती ताश एवं 08 नग मोबाईल,01 नग दरी 17 नग मोटरसाइकिल जुमला कीमती लगभग 836020/-रूपये का बरामद किया गया।
मौके पर पकड़े गए आरोपियान धमतरी जिले के आसपास के निवासी हैं जिनके विरुद्ध थाना केरेगांव के अपराध क्र.22/23 धारा 3 (2)छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई है।
*पकड़े गए जुआरियों के नाम
*01* अक्षय कोर्राम पिता देवनाथ कोर्राम उम्र 27 वर्ष सा.-शकरवारा थाना रूद्री,जिला धमतरी
*02*- रेनिश साहू,पिता परमानंद साहू,उम्र 22 वर्ष,सा.-दर्री थाना-अर्जुनी,जिला-धमतरी
*03*- लक्ष्मण सागरवंशी, पिता स्व. श्री तिहारूराम उम्र 40 वर्ष, हाउसिंग बोर्ड कालोनी चौक धमतरी
*04* संजु आहुजा पिता पिंजुमल आहुजा,उम्र 52 वर्ष सा. आमापारा धमतरी
*05*- घनश्याम संकलेचा पिता हेमचंद संकलेचा,उम्र 32 वर्ष सा.आमापारा धमतरी,
*06*-राजू ध्रुव पिता धरम सिंग ध्रुव, उम्र 32 वर्ष,सा.कुरुद जिला धमतरी
*07* विमल साहू पिता संतोष साहू उम्र 28 वर्ष सा.तेंदुकोन्हा,थाना-अर्जुनी जिला धमतरी,
*08*- नरेश कुमार साहू पिता शोभाराम साहू उम्र 43 वर्ष सा. लिमतरा, थाना-अर्जुनी,जिला धमतरी।
एवं कुछ आरोपी अपनी मोटरसाइकिल सायकल मौके पर छोड़ भाग गए जिनकी मोटर सायकल जप्त कर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
संपूर्ण कार्यवाही में सायबर प्रभारी उप निरी.नरेश बंजारे,थाना प्रभारी केरेगांव उप निरी. संतोष साहू,
सायबर टीम से प्रआर. देवेंद्र राजपूत,आरक्षक कृष्णा पाटिल, आनंद कटकवार,युवराज ठाकुर,दीपक साहू,मुकेश मिश्रा,बीरेंद्र सोनकर एवं थाना केरेगांव से प्रआर. कांति साहू,आर.जीवन साहू ,हीरु मंडावी का विशेष योगदान रहा।