राष्ट्रीय बधिरता बचाव एवं नियंत्रण कार्यक्रम के तहत नगरी शासकीय अस्पताल में लगाया गया शिविर
आज 9 मार्च को राष्ट्रीय बधिरता बचाव एवं नियंत्रण कार्यक्रम के तहत नगरी शासकीय अस्पताल में लगाया गया शिविर शासकीय जिला चिकित्सा धमतरी द्वारा 3 मार्च से लेकर 10 मार्च तक श्रवण सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके चलते आज दिनांक 9 मार्च को नगरी के शासकीय अस्पताल में श्रवण सप्ताह मनाया जा रहा है जिसमें करीब 1:00 बजे तक 15 लोगों का कान की जांच की गई जिसमें 3 लोगों को कान में लगाने के लिए मशीन भी प्रदान की गई कान जांच करने के बाद दवाई दी दिया जा रहा है वहीं जिला चिकित्सालय धमतरी में जिनको कान में सुनने या और कोई तकलीफ होती है जिनका जांच किया जाता है सभी लोगों से उनके कानों में तकलीफ है उन सभी से निवेदन किया गया कि कान की जांच जल्द से जल्द कराने
100% LikesVS
0% Dislikes