ग्राम पंचायत छिपली में रोजगार गारंटी योजना के तहत काम करने वाले मजदूरों ने तकनीकी सहायक को हटाने के लिए खोला मोर्च
आज 10 मार्च को जनपद पंचायत नगरी पहुंचकर ग्राम पंचायत छिपली में रोजगार गारंटी योजना के तहत काम करने वाले करीब 100 मजदूरों ने तकनीकी सहायक को हटाने के लिए खोला मोर्चा वही छिपली के मजदूरों का कहना है कि तकनीकी सहायक के रवैया से परेशान हैं मजदूरों के साथ दुर्व्यवहार और कुछ माताएं अपने बच्चों को दूध पिलाने घर जाती है तो उसका गैरहाजरी लगा दिया जाता है और उल्टा सीधा भी कहा जाता है और 70 से 80 मीटर दूरी तक मिट्टी को खोदने के बाद ले जाने को कहा जाता है और काम में नहीं आने की बात बोलते धमकी दी जाती है आज कम से कम 50 मजदूरों का गैर हाजिरी लगाने से आक्रोशित होकर जनपद पंचायत नगरी पहुंचकर सभी मजदूरों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नगरी को आवेदन दिया और तकनीकी सहायक को हटाने के लिए निवेदन किया इस समय मौजूद थे पुनिया साहू जगमति साहू रेवती देव लक्ष्मी ध्रुव बसंती साहू निरूपा लहरें एवं समस्त मजदूर
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने इस विषय को लेकर कहा कि है इसकी जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी जिससे मजदूर आक्रोशित हो गए और तुरंत हटाने की बात कही