दोस्त से मारपीट हो गए थे फिर से हो गई दोस्ती लोक अदालत नगरी न्यायालय ने करवाया मामला का समझौता हाथ मिला के फिर से बन गए दोस्त*
आज लोक अदालत के मौके पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन पर जिला विधिक सेवा के मार्गदर्शन पर नगरी लोक अदालत नगरी के न्यायाधीश भावेश कुमार वट्टी के समझाइश के संतुष्ट हो कर सौरभ सोम ने अपने दोस्त राहुल मरकाम और दिवस नेताम से हाथ मिला कर उन्हे माफ कर दिया, घटना दिनाक ,14/01/2022का था, सांकरा कोरमुड़ पारा में आपसी मारपीट एवम गालीगलौज एवम जान से मारने की धमकी सौरभ सोम को उनके 2दोस्त राहुल एवम दिवस ने दिया, जिसका प्रकरण सिहावा थाना के द्वारा दर्ज किया गया जिसका चालान नगरी न्यायालय में पेश किया गया था जिसे आज नगरी न्यायालय में खंडपीठ में न्यायधीश श्री भावेश कुमार एवम सद्स्य अधिवक्ता फारुख लोहनी एवम अधिवक्ता अभिषेक जैन के द्वारा समझाने पर राजीनाम हो गए और वे कोर्ट परिसर से फिर एक साथ दोस्त बन कर निकले, आज नगरी न्यायालय में लोक अदालत में विभिन्न मामलो को सुलझाया गया है एवम samri प्रकरणों में अर्थदंड एवम बैंक बिजली एवम टेलीफोन विभाग से विभिन्न मामलो में जुर्माना वसूल कर मामला का निराकरण किया गया, जिसमे कोर्ट के समस्त स्टाफ, अधिवक्ता गण एवम सभी बैंक,संचारविभाग, और बिजली विभाग का भरपूर सहयोग रहा, उपरोक्त जानकारी अधिवक्ता अभिषेक जैन ने प्रदान की।