मोरध्वज सेन बेलर
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलरगांव के डा.एस.के.नाग एवं आर.सी.मेरिसा को आज बुधवार को ग्राम पंचायत बेलरगांव एवं पूरे ग्रामवासियों की ओर से बाजे-गाजे एवं आतिशबाजीयों के साथ गांव को भम्रण करते हुए ग्राम पंचायत के सभा भवन में विदाई दिया गया।जो कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलरगांव में 37 साल सेवा देते आ रहे थे ।ओर वह दिनांक 28-2-2022 फरवरी को रिटायर्ड हो गए ।जो कि बेलरगांव ही नहीं इस क्षेत्र के पूरे ग्रामीणों को सेवा देते आ रहे थे।ओर तो ओर शासन प्रशासन से कई बार अवार्ड भी ले चुके हैं।अब रिटायर्ड होने के बाद सभी के दिलो में याद आ रहे हैं।
जिसके बिदाई समारोह में ग्राम पंचायत बेलरगांव के सरपंच उमेंद्र दीवान, ब्लाक काग्रेंस कमेटी अध्यक्ष कैलाशनाथ प्रजापति, ग्राम विकास समिति अध्यक्ष शशि भूषण भारती,पूर्व ग्राम विकास समिति अध्यक्ष अमरसिंह पटेल, उपसरपंच पोखराज कश्यप, जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री अशकरण पटेल,सहकारिता समिति सदस्य शत्रुघन साहू, रमलू कुजांम,ग्राम पंचायत सचिव भोला साहू,वार्ड पंच सुरेश प्रजापति,केशव साहू, जगगु सोरी ,डा.ए.एल.देवागंन, बिरेंद्र प्रजापति, खिरभान पवार,गिरधारी देवागंन, उमेंश साहू,प्रताप प्रजापति, सुरेश कोर्राम,भुवनदास मानिकपुरी,चमरू साहू, राधेलाल साहू, बंशी यादव, उमेद मरकाम, पी.डी.कुलतेशवर,सुरेश कोटवार,हरिदेव पटेल,टीकेशवर ध्रुव एवं समस्त पंचायत के जनप्रतिनिधि वं ग्रामवासीं बड़ी संख्या में उपस्थित होकर शाल एवं श्री फल से सम्मानित किया गया ।