janganmannews

4 साल के मासूम बच्चे का अपहरण करने वाले तीन आरोपियो  गिरफ्तार

4 साल के मासूम बच्चे का अपहरण करने वाले तीन आरोपियो  गिरफ्तार

भखारा थाना क्षेत्र में एक चार साल के मासूम बच्चे का अपहरण का मामला सामने आया है.वही थाने में शिकायत के बाद एसपी व्दारा गठित टीम ने तत्परता के साथ अपहरण करने वाले तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम कोलियारी के रहने वाले चार वर्षीय जागृत यादव पिता धनेन्द्र यादव 23 मार्च को अपने घर के पास खेल रहा था.उसी दौरान तीन अज्ञात बाइक सवार युवक आए और खेल रहे बच्चे को अपने साथ बाईक में बिठाकर ले गए.वही घर के पास बालक नही दिखा तो परिजन पता तलाश शुरू की काफी देर तक बच्चे का कही पता नही चला.जिसके बाद परिजन भखारा थाना पहुंचकर गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया.जिसके बाद पुलिस तत्काल हरकत में आई और इसकी जानकारी एसपी प्रशांत ठाकुर को दी.एसपी ने बच्चे की तलाश के लिए तत्काल टीम गठित किया.टीम के व्दारा रास्ते में लगे सीसीटीवी फुुजेट खंगाला गया जिसमें तीन बाइक सवार बच्चे को ले जाते हुए दिखे.वही टीम ने सीसीटीवी के आधार पर पता तलाश करते हुए तीनो आरोपियो को बंजारी और भाठागांव के पास से घेराबंदी कर पकड़ा और बच्चे को सकुशल बरामद किया.
जानकारी के मुताबिक आरोपी बच्चे को दोपहर को अपहरण कर ले गया था,और करीब 9 घंटे तक अपने साथ बाइक में घुमाते रहे.बताया जा रहा है कि आरोपी छत्रपाल कौशिक,मुकेश साहू एवं अजय साहू निवासी ग्राम भरर थाना जामगांव जिला दुर्ग के रहने वाले है.

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News