समाजसेवी सनी छाजेड़ के आवेदन पर किया गया विचार
शवदहा संस्कार हेतु जलाऊ लकड़ी की राशि में छूट प्रदान करने के संबंध में नगरी के समाजसेवी सनी छाजेड़ ने शासन प्रशासन के साथ वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को शवदहा संस्कार हेतु जलाऊ लकड़ी में छूट प्रदान करने के लिखा था पत्र और शासन प्रशासन से निवेदन किया गया था कि आर्थिक स्थिति से कमजोर लोगों को अंतिम संस्कार करने के लिए 2932 रुपए में जलाऊ लकड़ी लेना काफी तकलीफ दे होता है आर्थिक स्थिति से कमजोर व्यक्ति को कर्ज लेकर शव का अंतिम संस्कार करना पड़ता है जिसको लेकर सनी छाजेड़ ने शासन प्रशासन के साथ-साथ विभाग के अधिकारी कर्मचारियों से इस संबंध में समय-समय पर निवेदन करते आ रहे थे जिसके चलते वन विभाग के मुख्य वन संरक्षक द्वारा इस पर कार्रवाई करते हुए ₹2050 प्रति चट्टा निर्धारित किया गया शवदहा संस्कार हेतु जलाऊ लकड़ी की कीमत कम करने पर समाजसेवी सभी साथियों ने शासन-प्रशासन के साथ वन विभाग के अधिकारियों का किया धन्यवाद
