ग्राम रानीगाव अंजनी सारंगपुरी द्वारा तीन दिवसीय मानस प्रतियोगिता का समापन जहा इक्कीस।मण्डलियो ने अपनी प्रस्तुती दी कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि जनपद सदस्य ईश्वर पटेल थे
लालच दे कर करा रहे धर्म परिवर्तन प्रेमलता नागवंशी
विशिष्ट अतिथि प्रेमलता नागवंशी महिला भाजपा नेत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की आज मानस के माध्यम से हमे धर्म के रास्ते पर चलने का संदेश मिलता है व अधर्म के रास्ते को त्यागने का रामायण मे उल्लेख है सभी का धर्म का सम्मान करना चाहीये लेकिन आज कल कुछ लोग भोले भाले को बहला फुसला कर धर्मपरिर्वतन मे लगे हुए है जो गलत है आज हम सब का धर्म एक है मानने का तरीका अलग अलग है अपने अपने धर्म को बचाने व समाज मे एकजुटता लाने धार्मिक आयोजनो मे शामिल होकर धर्म की रक्षा करे तभी हमे रामायण का सम्मेलन का पूरा लाभ मिलेगा जहा ईश्वर पटेल ,सुलोचना साहू ,दुर्गैशवरी साहू ने भी रामायण सम्मेल मे गाव की एकता समाज की एकता व रामायण से संदेश की आज आम लोगो को बुराई का रास्ता त्याग कर अच्छाई के रास्ते पर चलने अमल पर जोर दिया गया
जहा प्रमुख रूप से अध्यक्ष लालसिंह साहू, रानीगाँव सरपंच मीना नेताम, मल्हारी सरपंच विद्या सोम, सूर्यभान यादव, ताराचंद साहू, प्रीतम दास मानिकपुरी, शिक्षक नेताम, मोहन पांडे, छबीलाल साहू, विष्णुरत साहू, डॉ हितेश साहू, गैंदलाल साहू, माधव देवांगन, भनेंद्र निषाद, टीकाराम सिन्हा, देशराम मरकाम, जयराम कश्यप, यशवंत साहू, ईश्वर पांडेय, सोन साय यदु, रामभरोसे विश्वकर्मा, आनंदराम सेन, कंवल यादव, ईश्वर निषाद, बालाराम साहू, सालिकराम ध्रुव, रामरतन ध्रुव, शिवशंकर साहू, जयचंद ध्रुव, मोतीराम निषाद, गितांजलि साहू, गुंजा साहू, देवंतिन पुजारी, उर्वशी साहू, कांति साहू, ललिता यादव, हिंचेराम ध्रुव, शिवप्रसाद यादव, नथेल साहू, ओमकर पुजारी, दयाराम साहू, कांशीराम चौहान, विजय साहू, बेनिराम साहू, कृष्णा देवाँगन, कंवल कश्यप व भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित हुए।