,, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरसियाँ के प्राचार्य मोतीलाल नेताम जी को संभाग स्तरीय उत्कृष्ट प्राचार्य के रूप में मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण सम्मान समारोह पेंशन बाड़ा रायपुर में दिनांक 1 अप्रैल 2022 को आयोजित गरिमामयी सभा में सम्मानित किया गया। उनके अलंकरण सम्मान से विद्यालय ,ग्राम एवं जिले का नाम रोशन हुआ एवं शिक्षा जगत गौरवान्वित हुआ है ।श्री नेताम जी इस सम्मान के लिए शिक्षक पालक एवं प्रबंधन समिति को श्रेय दिया तथा सभी का आभार व्यक्त किया ।श्री नेताम जी की उपलब्धियों के लिए विद्यालय परिवार में सम्मान सभा आयोजित कर उनके शिक्षा जगत में योगदान को याद करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर रजनी नेल्सन ,विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री सतीश प्रकाश सिंह ,सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती महेश्वरी ध्रुव प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री खम्मन लाल साहू, सरपंच श्रीमती मालती ध्रुव उपसरपंच श्री शिवदयाल साहू ,चंद्रिका प्रसाद साहू हरक राम साहू ,मन्नूलाल चनाप,मिश्री लाल साहू कोमल कश्यप ग्राम पटेल, सुभाष कश्यप, रितेश पारख, घसियाराम साहू, देव समिति अध्यक्ष पन्नालाल सिन्हा, प्रदीप सोन,शिक्षक द्वय नीरज सोन, यशपाल साहू, लोमस पटेल ,अरविंद सोम, प्रेमलाल ध्रुव, निरुपमा श्रीमाली, किरण श्रीमाली अंजना लौउतरे,रेणु सोम, देवयानी सोम, योगिता गंजीर शिल्पा मानिकपुरी ,पारुल बिसेन, मिलेन्द्र ठाकुर, टिकेश्वर साहू ,त्रिवेणी सूर्यवंशी, एमके बोरझा,प्रधान पाठक बोडरा,सहित विभिन्न समितियों के पदाधिकारियों, संकुल के समस्त प्रधान पाठकों,
शिक्षक शिक्षिकाओं एवं प्राचार्यों ने बधाई दिए हैं।
