चोरी गये मोटर पंप सहित 16 नग लोहे की पाईप कुल टोटल जुमला लगभग 44200/-रूपये का
पुलिस अधीक्षक धमतरी द्वारा दिए गए हैं चोर एवं असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश
थाना मगरलोड मे दर्ज अपराध दिनांक 31.03.22 से 01.04.22 के दरम्यानी रात नगर पंचायत के स्टोर रूम ( पुराना देना बैंक भैसमुण्डी ) दीवाल फांदकर दरवाजे के कुंदा को तोडकर स्टोर रूम में प्रवेश कर स्टोर रूम मे रखे 01 नग मंगला कंपनी का मोटर पम्प एवं 16 नग पाइप को चोरी कर ले जाने के रिपोर्ट कराई गई थी दर्ज
इसी दौरान भैसमुण्डी खेल मैदान के पास दो व्यक्ति घुमते मिले जिसका नाम पता पुछने पर अपना नाम निरंजन लाल साहू पिता दशररथ साहू उम्र 32 वर्ष एवं गिरधर नगारची पिता राधेश्याम नगारची उम्र 24 वर्ष साकिनान भैसमुण्डी का होना एवं नगर पंचायत में सफाई कर्मचारी का काम करना बताये संदेह के आधार पर पुछताछ करने पर नहीं बताने पर बारिकी से पुछताछ करने पर दिनांक 31.03.22 से 01.04.22 के दरम्यानी रात नगर पंचायत के स्टोर रूम ( पुराना देना बैंक भैसमुण्डी ) दीवाल फांदकर दरवाजे के कुंदा को तोडकर स्टोर रूम में प्रवेश कर स्टोर रूम मे रखे 01 नग मंगला कंपनी का मोटर पम्प एवं 16 नग 10 फीट वाला लोहे का पाईप को चोरी कर चोरी किये माल मोटर पम्प को निरंजन लाल साहू तथा पाईप को गिरधर नगारची द्वारा 16 नग पाईप को बटवारा कर अपने अपने घर में छिपाकर रखना बताये जिसे दोनो आरोपीयो के कब्जे से बरामद किया गया एवं आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
चोरी के घटना में आरोपियों के पकडने से लेकर चोरी गये माल बरामद करने पर प्रआर० ईशु साहू ,आर० विरेन्द्र सोनकर , गोकुल सिन्हा का सराहनीय भूमिका रही।