नर्सरी में युवक की संदिग्ध हालात में मिली लाश,जांच में जुटी पुलिस
मगरलोड थाना क्षेत्र के ग्राम धनबुड़ा नर्सरी जंगल में एक युवक की संदिग्ध हालात में लाश मिलने से सनसनी फैल गई।घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस थाने को दी। सूचना मिलते ही एएसआई दक्ष कुमार साहू दलबल के साथ घटना स्थल पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की गई। जानकारी अनुसार मगरलोड तहशील कार्यालय में पदस्थ बाबू संतोष कुमार नेताम के पुत्र मनीष कुमार नेताम उम्र 24 वर्ष ग्राम सियादेही थाना केरेगांव निवासी जो अपनी बड़ी माँ यह धनबुड़ा में रह रहा था। जिसकी लाश गांव से एक किलोमीटर दूर नर्सरी जंगल में बिना कपड़े के मिला।बताया जा रहा है कि युवक की लाश दो तीन पुरानी है। मृतक युवक के शरीर में कोई कपड़ा नहीं पहनना हुआ था मात्र अंडरवेयर पहनाना था। मृतक के बदन में खरोंच चोट का निशान था।जिससे मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।हत्या है कि और यह तो पीएम रिपोर्ट के बाद कुछ कहा जा सकता है।फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा पीएम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।