सायबर एवं अर्जुनी पुलिस ने किया आईपीएल मैच में मोबाईल से हार जीत का दांव लगाकर सट्टा खिलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार
सटोरियों से नगद 14600/-रुपये, सट्टा पट्टी सहित एक नग मोबाईल किया बरामद
पुलिस अधीक्षक ने दिये हैं सभी थाना प्रभारियों को आईपीएल सट्टा पर सख्त कार्यवाही के निर्देश
आइपीएल सटोरियों पर धमतरी पुलिस रखेंगी कड़ी नजर
पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को सट्टा, जुआ,अवैध कारोबार पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय .सी.पति एवं एसडीओपी कुरूद अभिषेक केशरी के मार्गदर्शन में सायबर एवं थाना प्रभारी अर्जुनी द्वारा आज श्यामतराई नया मंडी के पास आईपीएल मैच में हार जीत पर दांव लगाकर सट्टा खेला रहे एक सटोरिया को सायबर एलं अर्जुनी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जिसके पास हजारो रूपए की सट्टा पट्टी एवं सट्टा खेलाते ,एक मोबाईल और 14600/- रूपये नगद बरामद किया गया है
*गिरफ्तार आरोपी*-:
शेख जावेद उर्फ दद्दू पिता शेख वकील उम्र 37वर्ष साकीन रिसाई पारा धमतरी व्दारा आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खेलाने की सुचना मिली थी सुचना सायबर एवं अर्जुनी पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची,जहां पर शेख जावेद उर्फ दद्दू पिता शेख वकील उम्र 37 वर्ष साकीन रिसाई पारा धमतरी द्वारा श्यामतराई नया मंडी के पास सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथ घेराबंदी कर पकड़ा गया।
*जप्ती सामान*- शेख जावेद उर्फ दद्दू पिता शेख वकील उम्र 37 वर्ष साकीन रिसाई पारा धमतरी के पास से नगद 14600/- रूपये एवं एक नग मोबाईल कीमती लगभग 500/- कुल टोटल जुमला 15100/- रूपये बरामद किया गया है।
थाना अर्जुनी द्वारा सटोरिया के खिलाफ अप.क्र.111/22 धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया है।
उक्त कार्यवाही में सायबर प्रभारी एवं थाना प्रभारी अर्जुनी का विशेष योगदान रहा।