janganmannews

लो वोल्टेज की समस्या को लेकर तहसील कार्यालय व विधुत विभाग का घेराव

लो वोल्टेज की समस्या को लेकर तहसील कार्यालय व विधुत विभाग का घेराव

कुकरेल

जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव के नेतृत्व में बस स्टैंड कुकरेल से रैली निकाल कर कुकरेल क्षेत्र के 105 गाँवों में लो-वोल्टेज की समस्या को तत्काल दुर करने की मांग को लेकर तहसील कार्यालय व विधुत विभाग कार्यालय का घेराव तथा धरना-प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम तहसीलदार  राधाकृष्ण बंजारे तथा कनिष्ठ यंत्री विनय कुमार ठाकुर को ज्ञापन सौंपा गया॥
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव के साथ श्री मोहन दास मानिकपुरी,, अवध राम साहू,, सेवक राम ध्रुव,, बिरेन्द्र कुमार ध्रुव,, इन्द्रेश कुमार ध्रुव,, पुनेशवर मानिकपुरी,, भगवान सिन्हा,, अजय यादव,, भारत राम नागेश,, कुंजलाल,, संजय नेताम,, श्रीमती दशोदा बाई ध्रुव,, हेमलता ध्रुव,, कामनि बाई साहू,, सरोज बाई साहू,, नेमिन बाई ध्रुव,, भगवती बाई साहू उपस्थित रहें॥

लो-वोल्टेज से जुझ रहे ग्राम -: सलोनी, छुही, साल्हेभाट, दरगाहन, पत्थर्रीडीह, मोहलाई, सियादेही, माकरदोना, लसुनवाही, नयापारा,, सिंघोलापारा, कुकरेल, बाॅंसपारा, कांटाकुर्रीडीह, बनबगौद, जरहाखार, सिरौद कला, बरबांधा, डोगरीपारा, सिरौदखुर्द, पीपरछेडी, बाजार कुर्रीडीह, बासीखाई, झुरातराई, कोटरवाही, छलकनी, परधी, मगौद, बनरौद, मारदापोटी, कुम्हडा, खडादाहा, बाम्हनबाहरा, कुरमाझर, केरेगांव, पन्डरीपानी, जामपानी, कोर्रा, डोकाल, रायपारा, हर्राकोठी, नाथुकोन्हा, माडमसिल्ली, भोथापारा, साईफनपारा, अमलीपारा, छिन्दभर्री, सियारीनाला, गुडापारा, चनागाॅंव, हितली, बगरूमनाला, जामनाला, बीजापुर सहित लगभग 105 गाँव के ग्रामीणों लो वोल्टेज से परेशान है॥

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News