janganmannews

पलायन को रोकने में एवं रोजगार में सहयोग प्रदान कर प्रयोग संस्था अपना योगदान निभा रहे है

पलायन को रोकने में एवं रोजगार में सहयोग प्रदान कर प्रयोग संस्था अपना योगदान निभा रहे है


प्रयोग समाज सेवी संस्था तिल्दा में संचालित है जिसके द्वारा पलायन को रोकने एवं स्व. रोजगार में सहयोग प्रदान कर रही है देश में covid -19 के प्रभाव से बनी सामाजिक आर्थिक स्थिति सुधार के लिए सामुदायिक संगठनों की क्षमता विकास परियोजना आरम्भ किया गया है प्रयोग समाज सेवी संस्था से जिला समन्वय श्री कीर्तन निषाद व अनामिका गंगबेर ने धमतरी जिला के नगरी ब्लाक में संस्था द्वारा संचालित परियोजना का क्षमता विकास एवं असंगठित क्षेत्रों गांव ऐसे बेरोजगार युवक युवती को नि शुल्क प्रशिक्षण देकर उस ग्रामीण अंचल को बेरोजगारी से मुक्त कर उन्हें स्व रोजगार कर हुनर मंद किया जा रहा है ऐसे ट्रेवल क्षेत्र जहा आदिवासी जन जाति के लोग निवास किये है जिन्हें न तो कोई जानकारी मिल पाता है और न ही कोई सुविधा जिनको लेकर आज प्रोयोग समाज सेवी संस्था के द्वारा लोगो को जागरूक किया जा रहा है एवं योजनाओ से वंचित परिवार को आजीवका से जोड़ने का प्रयास जारी है जिसने प्रयोग समाज सेवी संस्था का मुख्य उदेश्य है लोगो को पलायन होने से रोकना है एवं आजीवका से जोड़ने है यहाँ परियोजना उन गरीब परिवार को इस योजना से जोड़ना है जो गरीबी रेखा के निचे जीवन यापन करने वाले उन परिवार के लिए सरकार द्वारा अनेक प्रकार के योजना चलाये जा रहे है जिन योजनाओ के बारे में ग्रामीण अंचल के लोग परिपक्वा नही होने के कारन योजनाओ से वंचित रह जाते है नगरी क्षेत्र ऐसा है की अगर रोड से अन्दर वाले गाँव है तो उनके लिए रास्ता भी नही बना है एक गाँव से दुसरे गाँव जाने के लिए न तो कोई सुविधा है और न की कोई रास्ता है

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News