janganmannews

हाथी के आतंक से आज फिर दो लोग बाल बाल बच गए

हाथी के आतंक से आज फिर दो लोग बाल बाल बच गए

हाथियों के आतंक को देखते हुए एसडीएम चंद्रकांत कौशिक ने क्या फरमान जारी नगरी जबर्रा मार्ग पर आवाजाही बंद

धमतरी जिला के नगरी ब्लाक में इन दिनों हाथी का दहशत कायम है

 

हाथी के हमले से आज फिर दो लोग बाल – बाल बच गए तोरण पुजारी 52 वर्ष निवासी लीलांज और कमलनारायण 56 वर्ष निवासी नवागांव, सांकरा किसी काम से गरियाबंद के मरौदा से वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी बीच दुगली रेंज के जबर्रा और नगरी मार्ग पर जंगल में दो बाइक सवारों का गजराज से सामना हो गया। हाथी दोनों को अपने सूंड से पूरी तरह पकड़ पाते तब तक दोनों हाथी के चंगुल से किसी तरह जान बचाकर भाग निकले वहीँ इस घटना में मोटरसाइकिल का अगला हिस्सा पूरी तरह से टूट गया

जानकारी के मुताबिक दोनों मोटरसाइकिल सवार गरियाबंद से नगरी के तरफ आ रहे थे..वहीँ नगरी से गरियाबंद की तरफ एक वैन वाहन जा रहा था… जिसके पीछे में हाथी भी चल रहा था,जिसके चलते बाइक सवार पीछे हाथी को देख नहीं पाए..और वैन क्रॉस होते ही बाइक सवार दोनों लोग हाथी के संपर्क में आ गए… हालांकि दोनों किसी तरह हाथी के चंगुल से बचकर वहां से भाग निकले और अपनी जान बचाई। मामले की सूचना मिलते ही वन विभाग के अफसर मौके पर पहुँचे और दोनों को नगरी भेजवाया गया।

हाथियों के आतंक को देखते हुए एसडीएम चंद्रकांत कौशिक ने क्या फरमान जारी नगरी जबर्रा मार्ग पर आवाजाही बंद

नगरी एसडीएम चंद्रकांत कौशिक ने बताया कि जब तक उस क्षेत्र के जंगल में हाथियों की मौजूदगी रहेगी तब तक उस उस मार्ग पर लोगों को आवाजाही के लिए रोक लगाया जाएगा…नगरी डिपो के पास और जबर्रा ,मारागांव में बैरीकेट्स लगाया जाएगा…जिससे सब सुरक्षित रहे और किसी तरह का कोई घटना ना हो…

 

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News