जनपद अध्यक्ष ने किया पानी टंकी निर्माण का भूमि पूजन
दिनकरपुर में बनेगा 40 हजार लीटर क्षमता की पानी टंकी का होगा निर्माण
नगरी
यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल – हर घर जल के तहत जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत मुनईकेरा के आश्रित ग्राम दिनकरपुर में पानी टंकी निर्माण का भूमि पूजन जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम के मुख्य आतिथ्य, सरपंच मुनईकेरा महेन्द्र नेताम एवं ग्राम वासियों की उपस्थिति में किया गया।
सरपंच महेन्द्र नेताम ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत मुनईकेरा के आश्रित ग्राम दिनकरपुर में एक पानी टंकी निर्माण जिसकी क्षमता 40 हजार लीटर जल और लगभग 180 घरों में नलजल कनेक्शन करते हुए लगभग 5 किमी पाईप लाईन का विस्तार किया जाएगा। इसका जनपद नगरी की अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम, ग्राम पटेल, पंचायत प्रतिनिधियों व ग्राम वासियों की उपस्थिति में भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम ने ग्रामीण क्षेत्रों की मूलभूत आवश्यकता पेयजल की सुलभ सुविधा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का धन्यवाद किया और ग्रामवासियों को बधाई दी।
इस दौरान उप सरपंच मिथलेश सोरी, पंच भारत कोडोपी, हरिक नेताम, राधेश्याम नेताम, सालिक मरकाम, संबंधित ठेकेदार वाय. के. साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे।