जातिगत टिप्पणी को लेकर हल्बा समाज आक्रोशित शिकायत लेकर सिहावा थाना पहुचे

सोशल मीडिया में टिप्पणी करने वाले महेन्द पाण्डेय के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने की मांग।
कार्यवाही नही होने पर होगी उग्रआंदोलन
नगरी
अखिल भारतीय 18 गढ़ ग्रामीण हल्बा समाज उमरगांव सोशल मीडिया में जातिगत टिप्पणी को लेकर टिप्पणी करने वाले के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने के लिए शिकायत करने 21 अप्रैल को सिहावा थाना पहुँचे।
शिकायत पत्र में कहा गया है कि उमरगांव निवासी महेन्द्र पांडेय पिता द्वारिका प्रसाद पांडेय द्वारा एक सोशल मीडिया में ग्रुप में आदिवासी हल्बा समाज को जातिवाद सूचक टिप्पणी कर समाज का अपमानित किया है।जो कि यह हमारे समाज के लिए घोर निंदनीय है।समाज के महेश अग्रवाल ने बताया कि 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर संकट मोचन मन्दिर में पूजा अर्चना ग्राम के लोगे के द्वारा किया गया जहाँ हवन यज्ञ सम्पन्न हुआ।जिसका समाचार प्रकाशित हुआ था,जिसको देखकर महेंद्र पांडेय को पीड़ा हुआ,जिसे अपने पीड़ा की भड़ास निकाले के लिए एक वाट्सअप ग्रुप में पूजा अर्चना को अपने समाजिक सोच रखते हुए,हल्बा समाज को जाति सूचक टिपणी की है।समाज के लोगो ने टिप्पणी करने वाले महेन्द पांडेय के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग थाना प्रभारी से की है।उचित कार्यवाही नही होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।शिकायत करने वालो में समाज के घुरऊ राम शेष,मोहन पुजारी,लीलम्बर शेष,यशवंत सूर्यवंसी, योगेश सूर्यवंसी, मोहित नाग,कैलास पुजारी,राजेन्द नाग,गुलाब भंडारी,लव कुमार देव,हेमन्त पुजारी,मिश्री सहारा,किशोर भंडारी,केशनाथ पुजारी,श्रवण शेष,सहित समस्त ग्रामीण हल्बा समाज शामिल हैं