नगरी
सिहावा विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन रमजान महीने के पावन पर्व पर रमजान की मुबारकबाद देने पाइक भाटा पहुंच कर मुस्लिम भाइयों के साथ इफ्तार पार्टी में सम्मिलित हुए एवं मुस्लिम भाइयों को रमजान के 25 वें रोजे की हार्दिक बधाई एवं रमजान के महीने पर प्रकाश डालते हुए आपसी भाईचारा एवं धार्मिक सौहार्द ता बनाए रखने अपील की एवं रमजान महीने को पवित्र एवं रहमत वाला बरकत वाला महीना बता कर उपस्थित तमाम रोजेदारों को मुबारकबाद दी।
उक्त अवसर पर नगरी के आदिवासी समाज के अध्यक्ष श् नरेश छेदैहा नगर पंचायत नगरी एल्डरमैन , जियाउद्दीन , सोहेल मंसूरी , सिहावा से आसिफ अली विधायक प्रतिनिधि अख्तर खान सेवा दल अध्यक्ष मोहम्मद अयूब खान एवं पाइक भाटा जमात के सदर एवं पाई भट्ठा जमात के तमाम बुजुर्ग एवं युवा मुस्लिम भाई उपस्थित थे।