janganmannews

साकरा नगरी रोड महानदी पुल के पास पलटी बस 25 लोगों को आई चोट

साकरा नगरी रोड महानदी पुल के पास पलटी बस 25 लोगों को आई चोट

नगरी

देर रात करीब 2:00 बजे की घटना

देर रात हुई एक बस क्रमांक सीजी 04 Ea 0475 को नरेश शुक्ला बस ड्राइवर चला रहा था जो अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई जिसमें में 25 से ज्यादा लोगों को लोग घायल हो गए । हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई । हादसे के वक्त बस में करीब 40 ,45 से ज्यादा लोग सवार थे जिसमें करीबन 25 लोगों को चोटे आई। जानकारी के मुताबिक देवभोग क्षेत्र के अलग-अलग गांव से अड़पाथर से करीब 40 से 45 लोग बस पर सवार होकर केरेगांव पत्ता भरने जा रहे थे। इसी दौरान मुक्तिधाम मोड़ के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के दुर्घटनाग्रस्त होते ही चीख-पुकार मच गई । स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के मुताबिक बस चालक को नींद आ गई थी, इसकी वजह से ही यह हादसा हुआ है।

घायल लोगों की स्थिति फिलहाल ठीक बताई जा रही है। सभी का इलाज नगरी अस्पताल में चल रहा है। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद नगरी पुलिस की टीम रामकृष्ण साहू के नेतृत्व में तुरंत मौके पर पहुंची थी।। फिलहाल स्थिति सभी घायलों की सामान्य बताई जा रही है। सभी लोग तेंदूपत्ता फड़ में काम करने वाले बताये जा रहे हैं।

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News