नगर पंचायत नगरी के वार्ड पार्षद पूनम छाबड़ा वार्ड में दे रही विकास कार्यों को गति
नगरी
नगर पंचायत नगरी के वार्ड क्रमांक 11 वार्ड में अब विकास कार्यों की गति जोर पकड़ने लगी है पार्षद पूनम बलजीत छाबड़ा कि जागरूकता से यहां पानी बिजली की समस्या दूर हो गई है वहीं सड़क और नाली की स्वीकृति मिलने के बाद कार्य भी प्रारंभ हो चुके हैं स्वीकृत कार्यों का भूमि पूजन कर कार्य प्रारंभ कराया जा रहा है इसी तारतम्य में शरीफ खान घर से लेकर शांति बाई ध्रुव के घर तक आरसीसी नाली व सीसी रोड अनुमानित लागत 1200000 का भूमि पूजन नगर पंचायत अध्यक्ष आराधना शुक्ला उपाध्यक्ष अजय नाहटा पार्षद पूनम बलजीत छाबड़ा अश्वनी निषाद विनीता कोठारी ललिता साहू एल्डरमैन भरत निर्मलकर नरेश छेदहिया पेमन स्वर्ण बेर की उपस्थिति में भूमि पूजन कार्य किया गया इस अवसर पर पार्षद छाबड़ा ने बताया कि वार्ड की हर एक छोटी बड़ी मूलभूत सुविधाओं का ध्यान में रखकर कार्य कराया जा रहा है कुछ कार्य हो चुके हैं कुछ कार्यों की स्वीकृति के लिए प्रयासरत हूं जिसमें वार्ड में समुदायिक भवन ₹600000 की लागत से बनकर तैयार है वार्ड में जोनल के तहत बरसात के पूर्व मरम्मत कार्य अनुमानित लागत ₹300000 की करवाया जा रहा है आगामी दिनों में वार्ड वासियों के लिए उचित मूल्य की दुकान भी वार्ड के समीप ही खोलने के लिए मैं प्रयासरत हूं वार्ड में बीटी सड़क के लिए भी मेरे द्वारा प्रस्ताव नगर पंचायत में दे दिया गया है जिसकी स्वीकृति जल्द प्रदान हो जाएगी नगर पंचायत नगरी में अध्यक्ष उपाध्यक्ष पार्षद एल्डरमैन व अधिकारी कर्मचारियों के सहयोग से वार्ड को स्वच्छ और सुंदर बनाने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें वार्ड वासियों का भी सहयोग मिल रहा है आज भूमि पूजन कार्यक्रम में वार्ड वासी पवन ध्रुव दयालु कुंजाम अली भाई असलम खान (बबला) मनोज यादव मोटू खान शरीफ खान प्रदीप निषाद शांति बाई ध्रुव रुकैया मोमिन अनीता यादव खैरून बानो पूर्णिमा ध्रुव सुशीला यादव नजमा बेगम सलमा शहनाज व बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित थे