घोटगांव बिरगुडी मार्ग में पीकप अनियन्तिरत होकर झाड़ से टकराई
नगरी 6 /6/2022
धमतरी से खाद भरकर वापस बेलरगांव आ रही पिक अप अनियंत्रित होकर रोड किनारे झाड से टकराया पिकअप के परखच्चे उड़ गए घटना के बाद पिकअप में फंसे ड्राइवर कंडक्टर को राजीव गांधी युवा मितान टॉगा पानी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर बड़े ही मशक्कत के साथ गाड़ी के बॉडी को काटकर बाहर किया गया जहां ड्राइवर को मामूली चोट आई और कंडक्टर का एक पैर टूट गया जिसे 108 द्वारा शासकीय अस्पताल नगरी भिजवाया गया घटना की जानकारी मिलने पर गट्टा सिल्ली जन समस्या निवारण शिविर में उपस्थित सिहावा विधानसभा क्षेत्र के विधायक परम सम्मानीय *डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव द्वारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी के उपाध्यक्ष मोहम्मद जावेद मेमन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महामंत्री भूपेंद्र ठाकुर दुर्गेश कश्यप अनवारूल हक को घटनास्थल पर सहायता के लिए तत्काल भेजा गया /
दुर्घटना ग्रस्त पिकप नंद किशोर साहू की बताई गई है
उक्त अवसर पर सेवा दल के अध्यक्ष मोहम्मद अयूब खान राजेंद्र पुजारी चंद्रहास सूर्यवंशी तामेश्वर सोम खिलेन्द्र सेन बीरबल नेताम दीपक को राम मनोज गोर एवं राजीव युवा मितान के सदस्य गण घटनास्थल पर सहयोग प्रदान कर तत्काल स्वास्थ्य केंद्र नगरी भिजवाया गया पुलिस विभाग के एसडीओपी आर के मिश्रा एवं सिहावा थाना के स्टाफ घटनास्थल पर उपस्थित थे