जन समस्या निवारण शिविर में डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने दी गट्टा सिली को सौगात
चंद्रभान साहू गट्टासिली 7/6/2022
सिहावा विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन की अनोखी पहल से जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में पहुंच कर क्षेत्रवासियों द्वारा कुल 191 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें डॉ लक्ष्मी ध्रुव जी के मुख्य आतिथ्य में 188 आवेदन का निराकरण हुआ /
तत्पश्चात डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव जी के कर कमलों विधायक मद से निर्मित आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण एवं ग्राम के पावन धरा में विराजमान माॅ कुम्हड़ाईन मंदिर में रंगमंच का भूमि पूजन संपन्न हुआ /
उक्त अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शिवकुमार परिहार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के मुखिया भूषण साहू विधायक प्रतिनिधि रूद्र प्रताप नाग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष जावेद मेमन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महामंत्री भूपेंद्र ठाकुर सेक्टर प्रभारी अनवारूल हक क्षेत्र के ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती अमिला रामकुमार स।मरथ सरपंच श्रीमती कौशल्या कश्यप सरपंच बिसरू राम वट्टी सरपंच श्रीमती कलेश्वरी मरकाम सरपंच श्रीमती रामेश्वरी कुंजाम सरपंच श्रीमती गणेश्वरी नेताम सरपंच दिलीप मरकाम सरपंच रोहित मरकाम सरपंच श्रीमती ईश्वरी को राम ग्राम प्रमुख हरीश चंद्र यादव नटवर नेताम नंद निषाद ललित यादव राका दिवाकर राजू मंडावी मिथिला प्रजापति चंद्रिका यादव रतन शांडिल्य एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक माताएं युवा साथी एवं क्षेत्र से आए हुए ग्राम के गणमान्य नागरिक गण उक्त कार्यक्रम में उपस्थित थे