janganmannews

नो एंट्री में चलने वाले हाईवा वाहनों का किया गया चालानी कार्यवाही एवं दी गई समझाईश

नो एंट्री में चलने वाले हाईवा वाहनों का किया गया चालानी कार्यवाही एवं दी गई समझाईश

धमतरी -:08.06.22

दुर्घटना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक धमतरी ने दिये थे यातायात नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के ऊपर सख्त कार्यवाही के निर्देश

पुलिस अधीक्षक  प्रशांत ठाकुर द्वारा सड़क सुरक्षा को बढावा देने के साथ ही वाहन चालको को यातायात नियम का पालन कराने समझाईश देने हेतु निर्देशित किया गया है ।
जिसके परिपालन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा एंव रक्षित निरीक्षक ,यातायात प्रभारी के . देव राजू के नेतृत्व में यातायात स्टॉफ के द्वारा प्रतिबंधित समय के बाद शहर के अंदर प्रवेश करने वाले 15 हाईवा वाहन चालकों से 5500/- रूपये समन शुल्क राशि वसूल कर चालानी कार्यवाही की गई साथ ही सभी वाहन चालकों को ओव्हर स्पीड़ से वाहन न चलाने भीड़ – भाड़ एंव ग्रामीण / शहरी क्षेत्र से गुजरने के समय अनिवार्य रूप से हार्न का उपयोग करने वाहन को मोड़ने या रोकने के दौरान अनिवार्य रूप से एंण्टीकेन्टर का उपयोग करने रेत अन्य खजिन परिवहन करने के दौरान तालपतरी से ढंग कर चलने , वाहन में अनिवार्य से रूप से परिचालक रखे , रात्रि में चलने के दौरान सामने से आने वाले वाहनो को देखकर अपर डीपर लाईट का उपयोग करने , रात्रि में उचित स्थान देखकर ही अपर डीपर देकर ओव्हर टेक करने एंव रात्रि में वाहन को रोड़ या ढाबे पर खड़े करने के दौरान पार्किंग लाईट का उपयोग करने वाहन में फस्ट एण्ड बाक्स ,अग्निशमन यंत्र , अनिवार्य रूप से रखने वाहन का सम्पुर्ण कागजात रखने के साथ ही थर्ड पार्टी बीमा , फीटनेश , वायु प्रदुषण का प्रमाण पत्र साथ रखने के साथ ही समय समय पर गाड़ी का जांच कराने दुर्घटना होने की स्थिति में घटना स्थल से भागने के बजाय पीड़ित की मदद कर जान बचाने की कोशिश करने की समझाईश दिया गया।

धमतरी यातायात पुलिस अपील करती है कि जीवन अनमोल है यातायात नियमो का पालन करे सुरक्षित वाहन चलाये अपनी व दुसरो की जीवन की रक्षा करें ।

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News