janganmannews

ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नाली में नीचे गिर कर पलट गया एक व्यक्ति की मौत

ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नाली में नीचे गिर कर पलट गया एक व्यक्ति की मौत

 

धमतरी – 11.06.22

*कुरूद पुलिस द्वारा एक्सीडेंट की सूचना पर हुआ तत्काल कार्यवाही*

*मौके पर तत्काल पहुंचे एसडीओपी.,थाना प्रभारी सहित कुरूद पुलिस स्टॉफ*

*पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को एक्सीडेंट कि सूचना पर तत्काल मौके पर पहुचने के लिए दिये गए हैं सख्त निर्देश*

दिनांक 10.06.2022 को कुरूद पुलिस को मोबाइल के माध्यम से सूचना मिला की मन्नू चंद्राकर के खेत के पास छोटा नाली के अंदर ग्राम अटंग में ट्रैक्टर क्रमांक CG-19 BP-1297 पलट गया है
मृतक गाड़ी चलाते जा रहा था भाटा गांव खार में नाली पार में सामने गड्ढा से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नाली में नीचे गिर कर पलट गया था।
जिसमे ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति दब गये है की सूचना पर एसडीओपी कुरूद अभिषेक केसरी,थाना प्रभारी कुरूद प्रणाली वैध अपनी टीम के साथ मौके में पहुंचकर जेसीबी एवं चैन माउंटेन वाहन बुलाकर ग्रामीणों के सहयोग से ट्रैक्टर में दबे व्यक्ति को निकाला गया घायल व्यक्ति गजेंद्र कुमार साहू पिता कोमल साहू 14 वर्ष अटंग को एसडीओपी. कुरूद के वाहन एवं मृतक खेमराज साहू पिता सालिक राम साहू उम्र 31 साकीन ग्राम अटंग को कुरूद पुलिस के वाहन में सिविल अस्पताल कुरूद पहुंचाया गया मौके पर की गई तुरंत की गई कार्यवाही से कोई अप्रिय घटना नहीं हुआ।

सूचक खेमराज साहू की रिपोर्ट पर थाना कुरूद में मर्ग क्रमाक 67/22 धारा 174 कायम कर शव पंचनामा की कार्यवाही की गई।

संपूर्ण कार्यवाही में एसडीओपी कुरूद अभिषेक केसरी,थाना प्रभारी प्रणाली वैध, सउनि. टीकाराम साहू,प्रआर.अश्वनी बंजारे,आर. राजेश चंद्राकर, आर.राकेश बंजारे,आर.तोषण साहू, आर.अखिलेश पासवान की मौके पर सराहनीय भूमिका रही।

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News