मेचका प्रभारी ने दिया मानवता का परिचय, बहुत दूर से पैदल जा रहे 4 लड़के सहित छोटे बच्चों को छोड़े गाड़ी में गंतव्य तक*
नगरी 11/6/2022
*ढोरसरई (गरियाबंद) शादी घर से पैदल वापस सांकरा सिंघनपुर जा रहे थे, पूछने पर पैसे नहीं होना बताये*
पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर द्वारा सभी थाना प्रभारियों को सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आम जनता एवं बच्चों के बीच अच्छा छबि बनाने के लिए बेहतर कार्य करने के निर्देश दिये गए हैं।
इसी तारतम्य में आज दिनांक 11/06/2022 को थाना मेचका के सामने स्थित नगरी मैनपुर मार्ग पर 4 लोग एक बच्चे के समेत ढोरसरई (गरियाबंद) शादी घर से वापस सांकरा सिंघनपुर जा रहे थे थाना प्रभारी शरद ताम्रकार द्वारा थाने के सामने रोककर पैदल जाने की वजह पूछने पर पैसा नहीं होना बताने पर उन्होंने सभी लड़को को बिस्किट पानी देकर थाने के वाहन से सांकरा छोड़ा गया।
सभी लड़के पुलिस के इस मानवीय कार्य से अत्यधिक प्रसन्न हुए और मेचका प्रभारी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया