नगरी 11-6-2022
छत्तीसगढ़ सरकार की मंशानुरूप ग्रामीण क्षेत्र के गौठानों में महिलाओं को समूहों के माध्यम से आत्मनिर्भर बना कर आर्थिक लाभ पंहुचाने के उद्देश्य को लेकर गौठान में मुर्गी पालन बकरी पालन सुवर पालन जैसे अन्य प्रकार के कार्य संचालित कर महिला समूहों के आमदनी बढ़ाने शासन की महत्वपूर्ण योजना है, लेकिन इस योजना के सफलता पर चोरों पानी फेर दिया है, आपको बता दें कि नगरी मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत छिपली के जय बरदेव बाबा गौठान में रखे 5 नग सुवर को 5 जून को रात्रि में ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी कर ले गए चोरी किए सुवर में से एक को वहीं मारकर छोड़ दिए थे नव जागृति महिला स्व सहायता समूह द्वारा सुवरों के देखभाल के लिए रखे यशवंत नागरची व छन्नू लाल नेताम सुबह दाना पानी देने गए तो एक सुवर मरा पड़ा देखा तो सरपंच संत नेताम और महिला समूह को इसकी जानकारी दिया संत नेताम ने बताया कि शासन की योजना के तहत ग्राम के नव जागृति महिला समूह को तीन माह पहले सुअर पालन करने 15 नग सुवर प्रदान किया गया था जिसमें से 5 सुवर को चोरी करके ले गया है, जिसमें से एक सुवर को वहीं पर मारकर छोड़ दिया था, इस घटनाक्रम को लेकर गौठान समिति के अध्यक्ष व सदस्यों सहित महिला स्व सहायता समूह के अध्यक्ष श्रीमति आनंदी बाई सोम, हेमलता नागर्ची, आश बाई नेताम, रिद्धि देव, चमेली बाई, भागवती सोम, सावित्री बिसेन, ने नगरी थाना में रिपोर्ट दर्ज करवा के चोरों को जल्द से जल्द पकड़कर दंडात्मक कार्रवाई करने के साथ ही शासन से क्षतिपूर्ति की मांग किए हैं , पुलिस चोरों के पतासाजी में जुट गई है लेकिन आज तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है
वही इस संबंध में कुछ लोगों ने बताया कि इस चोरी के पीछे कुछ स्थानीय लोगों का भी हाथ हो सकता है एकाएक बाहर के लोग आकर ऐसा चोरी को अंजाम नहीं दे सकते वास्तव में यह चिंता का विषय है किक और थानों में चोरी होने लगी है