janganmannews

युवती को शादी का प्रलोभन देकर लगातार शारिरिक शोषण करने वाले आरोपी को रूद्री पुलिस ने किया गिरफ्तार*

युवती को शादी का प्रलोभन देकर लगातार शारिरिक शोषण करने वाले आरोपी को रूद्री पुलिस ने किया गिरफ्तार

धमतरी 18-06-22

आरोपी एवं उनकी मॉ के द्वारा युवती के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की दी जा रही थी धमकी*-

थाना रूद्री क्षेत्रांतर्गत ग्राम भटगांव निवासी युवती द्वारा थाना रूद्री में लिखित शिकायत दिया गया था कि आरोपी तुकेश्वर ध्रुव पिता अनूप ध्रुव उम्र 26 वर्ष निवासी भटगांव के द्वारा युवती को फरवरी से मई 2022 तक अपने घर पर रखकर शादी का झांसा देकर लगातार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया गया है साथ ही शादी करने की बात करने पर आरोपी व उसकी मां श्रीमति कलेन्द्री बाई द्वारा युवती को गाली गलौच जान से मारने की धमकी देने से साथ साथ घर से बाहर नहीं निकलने देते थे ।

युवती की शिकायत पर आरोपी तुकेश्वर ध्रुव व उसकी मां कलेन्द्री बाई ध्रुव के विरूद्ध थाना रूद्री के अपराध क्र. 57/22 धारा 376 , 294 , 506 , 342,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

पुलिस अधीक्षक  प्रशांत ठाकुर के त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन में एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जी.सी.पति के नेतृत्व में थाना प्रभारी रूद्री द्वारा
आरोपी तुकेश्वर ध्रुव को गिरफ्तार किया जाकर आज दिनांक 18.06.22 को मान.न्यायालय धमतरी के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है एवं आरोपी के माँ के खिलाफ भी गिरफ्तारी की कार्यवाही की जा रही है।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी विनय कुमार पम्मार एएसआई. सूरजपाल साहू , भीष्म अवस्थी , आरक्षक अनिल साहू, जितेन्द्र ठाकुर,डोमन सिन्हा ,पंकज प्रधान कि सराहनीय भूमिका रही।

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News