दुर्घटना में घायल अवस्था में पड़े मोटर सायकल चालक को हाइवे पेट्रोलिंग 01 ने पहुंचाया हॉस्पिटल
धमतरी -20.06.22
*मोटर सायकल चालक दुर्घटना में खुद से गिरकर हुए थे घायल*
पुलिस अधीक्षक प्रंशात ठाकुर के द्वारा दुर्घटना रहित यातायात संचालन एंव सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करने हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है।
एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात एवं यातायात प्रभारी के नेतृत्व में लगातार यातायात एवं हाइवे पेट्रोलिंग द्वारा घायलों कि मदद कि जा रही है।
इसी तारतम्य में हाइवे पेट्रोलिंग 01 के द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान कुरूद पेट्रोल पंप के पास मोटरसाइकिल क्र.CG.05.AM.2028 के चालक स्वयं से रोड किनारे खुद से गिरकर एक्सीडेंट होकर घायल अवस्था में पड़े मिले ।जिसको हाईवे पेट्रोलिंग गाड़ी द्वारा तत्काल कुरूद हास्पिटल पहुंचाया गया।
इस तरह हाईवे पेट्रोलिंग द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल मोटरसाइकिल चालक को मदद पहुचाये।