janganmannews

शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक शाला नगरी में हुआ”नशामुक्ति अभियान

शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक शाला नगरी में हुआ”नशामुक्ति अभियान


नगरी 24-06-22

🔷 *पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देश पर थाना नगरी क्षेत्रांतर्गत शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक शाला नगरी में हुआ”नशामुक्ति अभियान”*

🔹 *डीएसपी.सारिका वैद्य के नेतृत्व में हुआ”नशा मुक्त धमतरी” अभियान, नगरी स्कूल के छात्र छात्राओं को बताये नशे के दुष्प्रभाव*

🔹 *धमतरी पुलिस द्वारा”नशा मुक्त धमतरी” के तहत चलाई जा रही है लगातार जागरूकता अभियान*

पुलिस अधीक्षक धमतरी *श्री प्रशांत ठाकुर* के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक(I.U.C.A.W.)श्रीमतीसारिका वैद्य के नेतृत्व में आज शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक शाला नगरी में *नशामुक्त अभियान* कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

🔷 सामुदायिक पुलिसिंग व नशा उन्मूलन कार्यक्रम *”नशामुक्त अभियान”* के अंतर्गत नशा उन्मूलन के तहत शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक शाला नगरी के छात्र छात्राओं को गुढ़ाखु,गांजा ,बीड़ी, सिगरेट, सिलोशन एवं सीरिंज से नशे लेने पर,होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए जागरूक किया गया।

अभी हो रहे दुर्घटना में मुख्य कारण नशे में वाहन चलाने चलाने वालों की हो रही दुर्घटना को देखते हुए यह अभियान व्यापक तौर पर पूरे जिले में चलाया जा रहा है।

🔷 डीएसपी.सारिका वैद्य की टीम ने शुक्रवार को नगरी थाना क्षेत्रांतर्गत शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक शाला नगरी में *नशामुक्त धमतरी अभियान* के बारे में बताते हुए कहा कि आज से सभी अपने-अपने परिवार, रिस्तेदारों,दोस्तों के यहां अगर नशे का सेवन करते होंगे तो उनको नशे के सेवन से शरीर पर होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बतायें, ताकि नशे का सेवन करना छोड़ दे।
ऐसा करके आप लोग भी जागरूक नागरिक होने का परिचय दें सकते हैं।

शासकीय उच्च०माध्यमिक शाला नगरी के छात्र छात्राओं को नशा के दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया एवं नशे से दूर रहने कहा गया।

🔷 छात्र छात्राओं को ये भी बताया गया,अगर कोई व्यक्ति ज्यादा ही नशे कि लत में है तो उनका काउंसलिंग कर नशा मुक्ति केंद्र ले जाकर उनको नशे से निजात दिलाया जायेगा।

नशा मुक्ति से परिवार को टूटने से बचाया जा सकता है,नशे से हो रही दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है,आज के युवा पीढ़ी को नशा के गिरफ्त में जाने से रोका जा सकता है,आज के लाखों युवा ड्रग्स के शिकार हो रहे हैं,जिसके चलते हत्या लूट डकैती जैसे जनघन्य अपराध कर रहे हैं । जिसको रोकना बहुत ही जरूरी है ।
इस अभियान का यही मकसद है नशा मुक्त करने के लिये लोगों को जागरूक करना।

धमतरी जिले को नशा मुक्त करने की दिशा में धमतरी पुलिस का प्रयास लगातार जारी रहेगी।

उक्त कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक (I.U.C.A.W.)श्रीमती सारिका वैद्य, थाना प्रभारी नगरी श्री भूनेश्वर नाग,शक्ति टीम से मआर.केशर मंडावी, लक्ष्मी नागवंशी एवं शासकीय उच्च० माध्यमिक शाला नगरी स्कूल के प्रिंसिपल,शिक्षकगण सहित छात्र छात्राएं अधिक संख्या में उपस्थित थे।

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News