janganmannews

20 लीटर महुआ शराब के साथ दो व्यक्ति चढ़े पुलिस के हत्थे

20 लीटर महुआ शराब के साथ दो व्यक्ति चढ़े पुलिस के हत्थे


नगरी -26-06-22

*केरेगांव पुलिस ने मोटर सायकिल में अवैध देशी महुआ शराब परिवहन करते दो आरोपियों को किया गिरफ्तार*

*आरोपियों के कब्जे से प्रयुक्त मोटर सायकल,40 पैकेट आधा-आधा लीटर के महुआ देशी शराब 20 लीटर जुमला कीमती लगभग50000/-रुपये किया जप्त*

*पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के दिये हैं सख्त निर्देश*

पुलिस अधीक्षक धमतरी  प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया जिसके तारतम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक (एस.जे.पी.यू.)  भावेश साव के पर्यवेक्षण में उप निरीक्षक संतोष साहू थाना प्रभारी केरेगॉव के स्टाफ के साथ दिनांक 25/06/22को देहात पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम सलोनी के गोदाम चौक के पास *आरोपी-लीला राम बंजारे पिता राम साय बंजारे उम्र 45 साल एवं -टाकेश्वर निषाद पिता छबिलाल उम्र 35 साल साकिन ग्राम सलोनि को एक हीरो होंडा मोटेर सायकल CG-05-1193 में एक प्लास्टिक बोरी के अंदर अलग अलग 40 पैकेट आधा आधा लीटर के अंदर महुआ देशी शराब 20 लीटर टोटल जुमला कीमती लगभग 50000/- रूपये।
आरोपियों के कब्जे से मिलने पर समक्ष गवाह के विधिवत गिरफ्तार कर थाना केरेगांव के अपराध क्रमांक 23/22धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।आरोपियों को न्यायिक रिमांड मे पेश कर जेल भेजा गया।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी केरेगांव उप निरीक्षक संतोष साहू, सउनि.प्रकाश नाग,प्रआर. विरेन्द्र बैस,प्रआर. बीरेश तिवारी, आर.संदीप साहू,आर.विजय राजपूत का विशेष योगदान रहा।

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News