janganmannews

सब्जी बाड़ी में रखे 20 नग पाईप को चोरी करने वाला आरोपी पुलिस के गिरफ्त में

सब्जी बाड़ी में रखे 20 नग पाईप को चोरी करने वाला आरोपी पुलिस के गिरफ्त में

नगरी -27-06-22

*सिहावा पुलिस द्वारा पाईप चोरी करने वाले आरोपी को किया चंद घंटे में गिरफ्तार*

*प्रार्थी द्वारा सब्जी बाड़ी में रखे 20 नग पाईप को आरोपी द्वारा किया गया था चोरी*

*पुलिस अधीक्षक धमतरी के त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर सिहावा पुलिस द्वारा किया गया तत्काल कार्यवाही*

थाना सिहावा क्षेत्र के ग्राम गढडोंगरी मौली जंगल के नहर नाली किनारे प्रार्थी धनसिंग नेताम के बाड़ी में सब्जी नार चढ़ाने के रखे 20 नग लोहे के पाईप किमती 4000/- रूपये को दिनांक 25.06.22 को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर दिनांक 26.06.22 को थाना सिहावा में अपराध कमांक 112 / 2022 धारा 379 भादवि० पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था ।

पुलिस अधीक्षक  प्रशांत ठाकुर द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल मार्गदर्शन में एंव अनु.अधिकारी पुलिस नगरी मंयक रणसिंह के नेतृत्व में निरीक्षक थाना प्रभारी सिहावा लेखराम ठाकुर के मार्गदर्शन में सिहावा पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान त्वरित कार्यवाही करते हुये कायमी के चंद घण्टे के भीतर संदेही आरोपी कर्णेश्वर सागरथ पिता रव ० मयाराम उम्र 42 वर्ष साकिन गढडोंगरी ( रै०) को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना अपराध कबूल किया।
आरोपी से चोरी हुये 20 नग लोहे की पाईप किमती 4000/- रूपये बरामद किया गया है ।
आरोपी को दिनांक 27.06.22 को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर लिया गया है ।

उक्त कार्यवाही में सउनि राधेश्याम बंजारे , आरक्षक कमलेश नेताम , अजय नेताम , सहायक आरक्षक बिरेन्द्र ध्रुव का विशेष योगदान रहा ।

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News