पुल के नीचे गिरने से वन चौकीदार की मौके पर मौत
नगरी 29/6/2022
पुलिया में बैठने के दौरान नीचे गिरने की वजह से धमतरी में पदस्थ वन चौकीदार की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना केरेगांव थाने के अंतर्गत
मिली जानकारी के अनुसार धमतरी वन विभाग में पदस्थ चौकीदार रामेश्वर यादव 61 वर्ष पिता रंजन सिंह ग्राम हीरापुर थाना सिहावा अपने साथी वनरक्षक भानेन्द्र मरकाम के साथ बोकराकट्टा से वापस बाइक से लौट रहे थे। भानेन्द्र ने बताया कि मंगलवार शाम 7.30 बजे बेंदरापानी के पास वे लघुशंका के लिए रुके थे। रामेश्वर पुलिया में बैठ रहा था इसी दौरान वह पीछे गिर गया। नीचे पुलिया में फ्लोरिंग थी जिसमें सिर के बल गिरने की वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। केरेगांव थाना को सूचना दी गई। बुधवार को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया।
100% LikesVS
0% Dislikes