दर्जी कन्हैया लाल की निर्मम हत्या को लेकर श्री राम हिंदू संगठन में नगरी बंद का किया ऐलान
नगरी 1/7/2022
सभी व्यापारी बंधुओं से भी किया निवेदन नगरी बंद में सहयोग करने का
बंद को लेकर नगरी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सौंपा गया ज्ञापन
नगरी राजस्थान प्रदेश के उदयपुर में 28 तारीख को दर्जी कन्हैया लाल की निर्मम हत्या को लेकर श्री राम हिंदू संगठन नगरी द्वारा कल दंतेश्वरी मंदिर सभा हाल में बैठक कर निर्णय लिया गया कल दिनांक 2/7 /2022 दिन शनिवार को नगरी बंद का निर्णय लेकर आज नगरी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चंद्रकांत कौशिक को आज सभी हिंदू संगठन के युवाओं द्वारा ज्ञापन सौंपा गया उस ज्ञापन में राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की निर्मम हत्या जिहादियों द्वारा की गई और ऐसे कई घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं उन लोगों को जल्द फांसी दी जानी चाहिए और बड़ी कार्रवाई करने की बात कह कर कल संपूर्ण नगरी बंद सुबह से शाम तक रखी गई है और वही पूरे नगरी नगर के समस्त व्यापारियों से भी निवेदन किया गया कि अपनी प्रतिष्ठा ने बंद कर जिहादियों के खिलाफ इस महाबंध में अपना सहयोग प्रदान करें इस समय उपस्थित थे संत कोठारी एस कुमार राजा पवार आतिश देवांगन प्रशांत साहू यश जैन सौरभ नाग तरुण साहू विकास जैन द्रविड़ नाग निखिल नेताम गुलाब भारती नरेंद्र साहू नमन पटेल गज्जू शर्मा मनीष शर्मा एवं समस्त हिंदू संगठन के लोग उपस्थित थे