janganmannews

ऑनलाइन से मंगाए गए 150 नग चाकू ( बटंची ) छुरी जप्त किया गया 

ऑनलाइन से मंगाए गए 150 नग चाकू ( बटंची ) छुरी जप्त किया गया

*धमतरी  04-07-22

▪️ *ऑनलाईन ऑर्डर कर धारदार व बटंची चाकु मंगाने वालो के विरूद्ध धमतरी पुलिस द्वारा अभियान*

▪️ *अपराधों की रोकथाम हेतु ऑनलाईन शॉपिंग साइट से मगाये गये चाकू ( बटंची ) / छुरी एवं अन्य धारदार उपकरणों को किया गया बरामद*

▪️ *सायबर सेल तकनीकी द्वारा कुल 150 नग चाकू ( बटंची ) / छुरी जप्त किया गया , फ्लिपकार्ट , स्नैपडील एवं ऑन लाईन शॉपिंग साईट्स से मंगाये गये है चाकू*

▪️ *जिन लोगो द्वारा ऑन लाईन ऑर्डर कर मंगाये गये है चाकू ऐसे लोगो को दी जा रही है समझाईश*

▪️ *अवैध रूप से चाकू रखकर घुमते पाये जाने पर की जायेगी आवश्यक वैधानिक कानूनी कार्यवाही*

जिला धमतरी के विभिन्न थाना / चौकी क्षेत्रार्न्तगत ऑनलाईन शॉपिंग साइट से आपत्तिजनक चाकू ( बटची ) मंगाई जा रही है , जिससे इन साधनों का उपयोग अपराध घटित करने में एवं अनेक प्रकार के अप्रिय घटना घटित होने की संभावनाये बनी रहती है । जिसके रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक  प्रशांत ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  निवेदिता पॉल एवं नोडल अधिकारी अभिषेक केशरी के निर्देशन में ऑनलाईन शॉपिंग साईट से वर्ष 2021 एवं जून 2022 तक की अवधि में ऑनलाईन चाकू ( बटंची ) खरीदी करने वाले व्यक्तियों की सूची मंगाई जो जिला धमतरी के व्यक्तियों द्वारा मंगाये गये 150 नग चाकू बरामद किया गया है । अवैध रूप ऑन लाईन शॉपिंग साईट जैसे अमेजॉन , फ्लिपकार्ट सहित अन्य शॉपिंग साईट से धारदार व घातक चाकू मंगाने वालो पर धमतरी पुलिस द्वारा लगातार नजर रखी जा रही है ।
▪️ धमतरी पुलिस  प्रशांत ठाकुर द्वारा आम जनता से अपील की जाती है कि वे ऑन लाईन शॉपिंग साईट्स से बंटची धारदार व घातक चाकू / गुप्ती जैसे अन्य हथियार न मंगाये तथा चाकूबाजों से संबंध में जानकारी देकर धमतरी पुलिस का सहयोग करे , जिससे चाकूबाजी की घटनाओं पर पूर्ण रूप से रोकथाम किया जा सके । धमतरी पुलिस द्वारा धारदार हथियार के विरूद्ध चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी रहेगा।

संपूर्ण दस्दीकी कार्यवाही में सायबर सेल तकनीकी प्रभारी उप निरीक्षक नरेश बंजारे , सउनि अनिल यदु आरक्षक कमल जोशी , धीरज डड़सेना आनंद कटकवार , कृष्णा पाटिल , झमेल सिंह राजपूत , सितलेश पटेल की विशेष भूमिका रही ।

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News