मोटरसाइकिल और पिकअप में भिड़ंत मोटरसाइकिल सवार घायल
नगरी 4/7/2022
कुकरेल सियादेहि के पास खड़ी पिकअप को पीछे से आकर टोका मोटरसाइकिल सवार हो गया घायल जिसे 108 के माध्यम से जिला अस्पताल धमतरी भेजा गया इलाज के लिए पिकअप क्रमांक CG 05 AG 5 3649 का बेरिग टूटने के बाद गाड़ी साइड करके बना रहे थे तभी मोटर साइकिल क्रमांक CG O5 H 9602 सवार ने पीछे से ठोका जिसके चलते उसके चेहरे पर लगी और वह घायल हो गया वही पीछे से आ रहे हैं जावेद मेमन 108 को कॉल कर के इसकी सूचना दी 108 द्वारा धमतरी जिला अस्पताल घायल को भेजा गया पिकअप सारंगपुरी गट्टासिल्ली की बताई जा रही है मोटर सायकल सवार बाजार कुर्रीडीह का बताया जा रहा है कि चार-पांच किसान धमतरी से और डीजल लेकर आ रहे थे तभी आप घटना घटी बाकी सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं
50% LikesVS
50% Dislikes