janganmannews

मोटर सायकल चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

मोटर सायकल चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

धमतरी 16-07-22

*मोटर सायकल चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार*

*आरोपियों के कब्जे से चोरी की 01 मो.सा. एवं घटना में प्रयुक्त 01 मोटर सायकल जप्त*

*सायबर सेल तकनीकी एवं थाना अर्जुनी की संयुक्त कार्यवाही

*पुलिस अधीक्षक धमतरी द्वारा दिये गए थे थाना अर्जुनी एवं सायबर टीम को त्वरित कार्यवाही के निर्देश*

धमतरी जिले के शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रही मोटर सायकल चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर आरोपी को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये , जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल , नोडल अधिकारी कुरूद अभिषेक केसरी के मार्गदर्शन में सायबर सेल तकनीकी एवं थाना अर्जुनी की संयुक्त टीम द्वारा आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी ।

दिनांक 16.07-22 को देहात भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की आमदी बस स्टैण्ड के पास 02 व्यक्ति मोटर सायकल बिकी करने हेतु ग्राहक तलाश कर रहे है , इस सूचना पर आमदी बस स्टैण्ड जाकर आरोपियों को घेराबंदी का पकड़ा गया , जिन्होने ने अपना नाम तुषार उफ पुसु साहू पिता टिकेश्वर साहू उम्र 19 वर्ष . भूपेन्द्र उर्फ भूपू साहू पिता होमन साहू उम्र 22 वर्ष निवासी आमदी का होना बताये । जिनसे बारीकी से पुछताछ करने पर बताये कि आज से करीबन 01 माह पूर्व दोनो अपने प्लेटिना मोटर सायबर क . सीजी 05 एजे 8461 से ग्राम गुरूर गये थे वापस आते समय ग्राम दियाबाती ( गुरूर , जिला बालोद ) के पास खड़ी एक काले रंग की बिना नंबर की पैशन प्रो मोटर सायकल को चोरी कर अपने घर में छिपाकर रखना बताये । आरोपी के निशानदेही से 01 काले रंग की बिना नंबर की पैशन प्रो मोटर सायकल जुमला कीमती 65,000 / – रूपये एवं घटना में प्रयुक्त 01 प्लेटिना मोटर सायकल कीमती 50,000 / – रूपये जुमला कीमती 1,15,000 / – रूपये को आरोपियों के कब्जे से जप्त कर थाना अर्जुनी के अप . क . 01/22 धारा 41 ( 1 + 4 ) दप्रस 379 , 34 भादवि के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।
*गिरफ्तार आरोपी* . तुषार उफ तुसु साहू पिता टिकेश्वर साहू उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम आमदी , अर्जुनी जिला धमतरी  . भूपेन्द्र उर्फ भूपू साहू पिता होमन साहू उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम आमदी , अर्जुनी जिला धमतरी।

उक्त आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी अर्जुनी निरीक्षक गगन वाजपेयी , उप निरीक्षक सुखचैन नायक एवं सायबर सेल तकनीकी प्रभारी उप निरीक्षक नरेश बंजारे , सउनि अनिल यदु प्र.आर. देवेन्द्र राजपूत , आर . कमल जोशी , धीरज डड़सेना , कृष्ण कन्हैया पाटिल , आनंद कटकवार , सितलेश पटेल की , सराहनीय भूमिका रही है ।

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News