नगरी हिंदू संगठन नगरी ने जमीन आवंटन को लेकर दर्शाया अपना विरोध
नगरी 18/7/2022
तहसील कार्यालय से जारी आदेश क्रमांक 763 भाग तहसील 2022 के पत्र द्वारा आवेदक द्वारा ग्राम चुरियारा में खसरा क्रमांक03/ रकबा 07613 मांग की है जिसके आपत्ति में नगरी हिंदू संगठन ने ईसाई समुदाय के लिए जमीन आवंटन को लेकर अपना विरोध दर्शाया उस विरोध में हिंदू संगठन ने आपत्ती दर्शाते हुए कहा कि जमीन की मांग करने वाला व्यक्ति साहू समाज का व्यक्ति है ना कि ईसाई समुदाय का उसके नाम से दर्शाता है और वहां ग्राम पंचायत छिपली का निवासी है जो नगरी में इतनी बड़ी जमीन आवंटन करने की मांग कर रहा है यहां ईसाई समुदाय का ज्यादा संख्या में परिवार निवास नहीं करता है पूर्व में भी जमीन आवंटन को लेकर विशेष समुदाय द्वारा आवेदन किया गया था जो निरस्त कर दिया गया था वही हिंदू संगठन के लोगों ने संख्या देखकर जमीन आवंटन करने की बात कहते हुए आवेदक दूसरे गांव के होने के चलते जमीन आवंटन नहीं करनी की बात कही इस समय मौजूद थे हिंदू संगठन के समस्त सदस्य गण