सवालाख गायत्री महामंत्र का किया गया जाप
नगरी 18.7.2022
आगमी कार्यक्रम मुचकुंद ऋषि सोदूर में दिनांक 24.7.2022 को सम्पन्न होगा
सवालाख गायत्री महामंत्र का जाप कार्यक्रम कर्क ऋषि आश्रम केकरा डोगरी में किया गया आयोजन कार्यक्रम को सम्पन्न करने के लिए 175 साधकों की संख्या ने भाग लिया एक अदमूत बात यह रहा कि इतना घनघोर बारिस के बावजूद साधकों का जप के लिए पहुंचना एवं बोराई क्षेत्र के परिजनो ने और कमाल दिखाये दो नदी में बाढ को पार करके आये यह है गुरु भक्ति और गुरु कृपा सभी साधक धन्यवाद के पात्र है जप के बाद गोष्टी का कार्यक्रम हुआ जिसमे सभी सात मंडल को अलग अलग बैठाकर अपने मंडल का प्रगति रिपोट तैयार करने कहा गया जिसमें बालसंस्कार शाला इस सप्ताह 12 स्थानों पर प्रारंभ होगा वृक्षारोपण अभी तक 300 पौधा का रोपण हो चुका है इस सरताह में लगभग 100 घरों में धर्म घर स्थापना हो जायेगा लगभग 50 बाल पुरोहितों का नाम सभी मंडल से मिला हुआ है जिन्हे समय देख कर प्रशिक्षण दिया जायेगा । इस क्रार्यक्रम के प्रभारी मंडल आमगांव था सभी परिजनो ने मिलकर सुंदर व्यवस्था बनाये थे एवं भोजन की व्यवस्था किये थे जप समापन के बाद युवा पुरोहित ईशोद मरकाम, नंदनी भास्कर, किरण साहू के द्वारा एक कुण्डीच गायत्री यज्ञ बहुत ही सुंदर प्रस्तुती के साथ सम्पन्न किये इसके पूर्व में श्रंगी ऋषि आश्रम में जप कार्यक्रम संम्पन्न हुआ था जिसमें एक कुण्डीय यज्ञ का संचालन सुरेश कुमार साहू ने बहुत ही सुंदर भजन के साथ सम्पन्न किये थे जिनका प्रभारी तुकाराम साहू एवं थनेश्वर साहू थे ।
यज्ञ के बाद कर्क ऋषि आश्रम समिसि के पदाधिकारी एवं सदस्यों को रोली लगाकर एवं श्री फल भेंट कर सम्मान किया गया एवं पुजारी जी वस्त्र श्री फल एवे आरती की राशि भेंट किया गया ।
आगमी कार्यक्रम मुचकुंद ऋषि सोदूर में दिनांक 24.7.2022 को सम्पन्न होगा
इस .कार्यकम में प्रमुख रूप से रमेश कुमार सार्वा, चित्रभानु तेजस, रवि सोन, रामभुवन सार्वा, सुरेश साहू, सुंदर लाल साहू, चुन्नू लाल साहू,मदन लाल सेन, टेमन कश्यप, लखन साहू, बलराम कंचन, सोफसिंग साहू, सुख नाथ नेताम, अमरसिंग मरकाम, ईश्वर सोरी,सुदेलाल भास्कर, वेद गंजीर, गोपैद राठौर, निकेश सेल, सोनाऊ राम यादव, हीमसागर वटी सूर्या नेताम, भुनेश्वर नागवंशी, गायत्री साहू, रामकुंवर सार्वा, तीरथ साहू, रिकेश्वरी साहू, शशि बैरागी, वेदमती गजेन्द्र, साधना अग्रवाल, दिनेश्वरी साहू , रिकेश्वरी साहू,चंद्रकला कश्यप, कविता देवांगन, नेमा साहू , पदमनी सेन,बसंत चंद्रवंशी, ललीता कुंजाम, रुखमणी साहू, पुष्पलता साहू साथ ही सभी प्राणवान साधक उपस्थित थे।