janganmannews

सावन माह की अवसर पर माइक्रो आर्टिस्ट ने किया कमाल

सावन माह की अवसर पर माइक्रो आर्टिस्ट ने किया कमाल

 

नगरी 18/7/2022

सावन माह के प्रथम सोमवार के अवसर पर पेंसिल की नोक पर शिवलिंग का किया निर्माण

 

क्या पेंसिल की नोक पर अजुबा किया जा सकता है…? शायद हांँ… ऐसा ही अजूबा कर दिखाया है मुकुंदपुर निवासी माइक्रो आर्टिस्ट भानु प्रताप कुंजाम ने जो मात्र 3.3 एमएम की ऊंचाई की शिवलिंग बनाया  वह भी पेंसिल की नोक पर  यह इतनी छोटी है कि लेंस की मदद से देखा जा सकता है यूं तो खुली आंखों से देखने पर पेंसिल का नोक ही नजर आता है लेकिन गौर से देखने पर शिवलिंग दिखाई देता है इस कलाकृति को कई दिनों की मेहनत के बाद पूरा करा है शिक्षक भूषण लाल नाग, नीलकमल ठाकुर, दीनू राम रात्रे, ललित गौर, प्रताप मरकाम, गोविंदा, कुमुदिनी ध्रुव, चेतना सहित सभी दोस्तों परिचितों ने हौसला बढ़ाते हुए बधाई दि

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News