सावन माह की अवसर पर माइक्रो आर्टिस्ट ने किया कमाल
नगरी 18/7/2022
सावन माह के प्रथम सोमवार के अवसर पर पेंसिल की नोक पर शिवलिंग का किया निर्माण
क्या पेंसिल की नोक पर अजुबा किया जा सकता है…? शायद हांँ… ऐसा ही अजूबा कर दिखाया है मुकुंदपुर निवासी माइक्रो आर्टिस्ट भानु प्रताप कुंजाम ने जो मात्र 3.3 एमएम की ऊंचाई की शिवलिंग बनाया वह भी पेंसिल की नोक पर यह इतनी छोटी है कि लेंस की मदद से देखा जा सकता है यूं तो खुली आंखों से देखने पर पेंसिल का नोक ही नजर आता है लेकिन गौर से देखने पर शिवलिंग दिखाई देता है इस कलाकृति को कई दिनों की मेहनत के बाद पूरा करा है शिक्षक भूषण लाल नाग, नीलकमल ठाकुर, दीनू राम रात्रे, ललित गौर, प्रताप मरकाम, गोविंदा, कुमुदिनी ध्रुव, चेतना सहित सभी दोस्तों परिचितों ने हौसला बढ़ाते हुए बधाई दि
50% LikesVS
50% Dislikes